🌀टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ .. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक आगामी विधानसभा के लिए अपने पक्ष में वोटिंग करवाने और समर्थन जुटाने के लिए अल सुबह से ही आराम त्याग कर शहर की गली-गली में पहुंच रहे हैं. प्रकाश प्रत्येक मतदाताओं से रूबरू मिल रहे हैं और जागरूक मतदाता माताओ,बहनों के द्वारा प्रकाश की आरती उतार कर रोली चंदन का तिलक लगाया जा रहा है और पुष्प वर्षा की जा रही है तो वही बुजुर्गों के द्वारा प्रकाश को माला पहनाकर,गुलदस्ता देकर जीत का आशीर्वाद प्रदान किया जा रहा है. प्रकाश के साथ युवाओं एवं युवतियों की टोली कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद ,सोनिया गांधी जिंदाबाद, प्रकाश नायक जिंदाबाद के उद्घोष करते हुए बगैर रुके बगैर थके प्रकाश के साथ कंधा से कंधा मिलाकर समर्थन जुटा रहे हैं. जन समर्थन के दौरान चलती भीड़ को देखकर ऐसा महसूस होता है मानो कोई सेलिब्रिटी उनके मोहल्ले में आया है. रायगढ़ वासी अपने पुत्र समान प्रकाश पर भरपूर आशीर्वाद लूटा रहे हैं. जगह-जगह लोगों के द्वारा ठंडा पानी, चाय, नाश्ता, शरबत,मिठाई,फल,फ्रूट,आदि की व्यवस्था कर लोग अपने आप को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं.
प्रकाश के साथ चल रही है रानी चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष की टीम.. प्रतिदिन सुबह से शुरू होने वाले जनसंपर्क के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान के नेतृत्व में पूरी महिला कांग्रेस की टीम झंडा थामें, जयघोष करते हुए. हाथों को जोड़कर महिलाओं,युवतियों से प्रकाश के पक्ष में कांग्रेस के पंजा निशान पर बटन दबाने का आग्रह करती चल रही है. रानी चौहान और उनकी टीम ने अपनी पूरी ऊर्जा प्रकाश नायक को जिताने में झोंक रखी है. रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काटजू, पार्षद रुक्मणी साहू ननकी (नोनी),सपना सिदार, पल्लवी महंत,सत्यवती पटेल,गायत्री सिंह,राधा साहू,पद्मा चौहान, विजया अजगल्ले,सत्यभामा सिंह,श्यामा सिंह,विमला यादव,सारिका चौहान, केवरा यादव,किरण बरेठ,सुनीता मिंज,रेणु चौहान,शारदा चौहान,रजनी चौहान,गायत्री यादव,सुमन चौहान आदि प्रकाश नायक के समर्थन में जुटी हुई है.
भाजपा करवा रही है ओछी हरकत… रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क के दौरान उमाद्रहे अपार जन समूह को देखकर भाजपा की हालत पतली हो रही है। जिसके द्वारा माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जनसंपर्क के दौरान नाबालिक एवं छोटे बच्चों को कमल का झंडा थमाकर विवाद की स्थिति बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे इस वीडियो में देखा जा सकता है. भाजपा के इस कृत्य पर चुनाव आयोग के द्वारा संज्ञान लिया जाना चाहिए. शहर के अनेकों स्थान से प्रकाश नायक के पोस्टर कांग्रेस के झंडे निकाले,फाड़े जाने के समाचार मिल रहे और प्रकाश नायक के द्वारा जनसंपर्क के दौरान शराब पीने की अफवाह फैलाई जा रही है. शराबी चाहे कितना बड़ा भी क्यों ना हो मगर वह जनसंपर्क के दौरान मदिरापान नहीं करता है. अथक परिश्रम और मेहनत से निकल रहे पसीने की बदबू को विपक्षी शराब की गंध बतलाने पर उनको अपने नाक का इलाज करवाने की आवश्यकता है..





