🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ … अग्रोहा धाम के लोकार्पण के साथ ही समाज के लोगों के द्वारा अंदर ही अंदर विरोध जतलाना शुरू कर दिया है. एक समजासेवी ने नाम न छापने की शर्त पर अग्रोहा धाम की जमीन से लेकर आगामी बुकिंग तक की पोल खोल कर रख दी है. उसने बतलाया कि जिस जमीन पर अग्रवाल धाम का निर्माण किया गया है वह पूर्व में विवादित भूमि थी. इस भूमि में कभी नहर हुआ करती थी जिस पाट कर आलीशान भवन खड़ा कर दिया गया और सिंचित भूमि को मिलने वाले जल स्रोत को बंद कर दिया गया. कातर मन से उन्होंने आगे बतलाते हुए कहा कि उक्त धर्मशाला का निर्माण का लाभ केवल 31 परिवारों को मिलने के लिए किया गया है. शादी,आदि समारोह में महंगे होटलों की तर्ज पर बने अग्रोहा धाम धर्मशाला का दो दिन का खर्च 5 लाख ₹ का निर्धारित किया गया है. पार्टी, रिसेप्शन, विद्युत साज सज्जा,डीजे,मंच,का खर्च अलग से वहन करना होगा. बतौर एडवांस 6 लाख ₹ जमा करने होंगे. यदि किसी कारणवश किसी की शादी टूट जाती है तो जमा की गई रकम 6,00,000 ₹ वापस नहीं किया जाएगा.
समाजसेवी ने बतलाया कि अग्रोहा धाम में केवल वे ही परिवार शादी कर सकते हैं. जिनका शादी का बजट 20 लाख रुपये से ऊपर का होगा. मध्यम एवं गरीब परिवार के लोगो के द्वारा अपने बच्चों की शादी वहां पर करना एक सपने के समान होगा.
अग्र समाज के व्यक्ति ने बतलाया कि लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित केवल 31 परिवार के लोगों को अलग से कुर्सियों पर सफेद चादर लगाकर बैठाया गया था एवं उनके खान-पान की भी अलग व्यवस्था की गई थी कोई भी मध्यम वर्गीय लोग उनके करीब ना जा सके. इसलिए उनको अलग बेरीकेटिंग करके रखा गया था. समाजसेवी ने बतलाया कि लोकार्पण के दौरान एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया है. जिसमें 31 ट्रस्टियों के परिवारों को महान बतलाने का कार्य किया गया है.
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान देश के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल भी मंच पर विराजमान थे किंतु ट्रस्टियों के द्वारा उन्हें जानबूझकर अपमानित करने के लिए अनदेखा किया गया. जिसका कारण आर्थिक सहयोग ना देना एवम इंडस्ट्रियल पार्क के उद्योगों का बिजली भार बढ़ा देना बतलाया गया. मगर जिंदल को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि हाथी के सामने चींटी की कोई बिसात नहीं होती. जिंदल उद्योग के द्वारा यदि इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित उद्योगो को परेशान करना होगा तो उसके द्वारा विद्युत प्रवाह कभी भी बाधित कर तकनीकी खराबी होना बतला दिया जाएगा और कई दिनों तक विद्युत सप्लाई रोक दी जाएगी.
50 करोड रुपए की इस धर्मशाला का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा…. बृजमोहन अग्रवाल…. लोकार्पण के अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता एवं अग्रवाल समाज के शेर दिल रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपना उद्बोधन देकर अग्रोहा धाम के ट्रस्टीयों को सकते में ला दिया एवं उपस्थित अग्रजनों की भरपूर ताली बटोरी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की अग्रवाल समाज को 3 मुख्य कार्य करने चाहिए जिससे उनके समाज के लोगों को अलग दिशा मिल सके और उनका सम्मान बढ़ सके.(1) किसी भी गरीब कन्या का विवाह धन के बगैर ना हो पाए (2) पढ़ने वाले बच्चे की पढ़ाई धन के कारण पूरी ना हो पाए (3) डॉक्टर,दवाई,इलाज के बगैर किसी गरीब का प्राण चला जाए. तो 50 करोड रुपए की यह धर्मशाला बनाने का कोई ओचित्य नहीं होगा.







