🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ … प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर लोगों के मन का कौतूहल कोतवालसमाप्त हो गया. रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को बहुत बड़े एवम अहम,मुख्य विभागो का मंत्री बनाया गया है. इसके गृह मंत्री अमित शाह के अत्यंत करीबी माने जाने वाले चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर,आवास,पर्यावरण,योजना, सांख्यिकी विभागो का मंत्री बनाकर अमित शाह ने अपना वादा निभा दिया है. अति महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री बनाए जाने पर रायगढ़ विधानसभा वासियों का सीना गर्व से चौड़ा होकर 56’ का हो गया. उक्त विभाग मिलने से रायगढ़ के अतिरिक्त पूरे प्रदेश का विकास होना लगभग तय माना जा रहा है. प्रदेश में वित्त की कोई कमी नहीं होगी, जीएसटी से होने वाली आमदनी में कई प्रतिशत वृद्धि होगी, 18 लाख मकानो की कमी दूर होगी, रायगढ़ जिला एवं प्रदेश को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, पूर्व आईएएस अधिकारी होने की वजह से नई-नई योजनाएं शुरू की जा सकेगी. रायगढ़ शहर में अटके विकास के कार्य तेजी से शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं. अग्रवाल समाज के दबदबा वाली भाजपा की सीट माने जाने वाली रायगढ़ विधानसभा का नेतृत्व ओ पी के हाथों आ गया है. अब संभवत रायगढ़ विधानसभा सीट ओ पी चौधरी की परंपरागत सीट बन जाएगी. चौधरी ने इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के लिए 65,000 वोटो का गढ्ढा बना दिया है. जिसे पाटने में कांग्रेस को 20–25 लग सकते है. 2028 में ओपी चौधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

हमारे द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर 16 दिसंबर को ही एक पोस्ट शेयर करते हुए ओपी चौधरी को वित्त मंत्रालय दिए जाने की संभावना व्यक्त की थी. जिस पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सील लगाकर हस्ताक्षर कर दिए.









