टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
@🎤टिल्लू शर्मा✒️ टूटी कलम रायगढ़ … घनघोर आश्चर्य का विषय है कि पूरी दुनिया में केवल रायगढ़ शहरी एक ऐसा शहर है जहां पत्रकारों के लिए ना तो भवन है और ना ही पत्रकार कॉलोनी है. जब समस्या को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष पेश किया गया था तब उन्होंने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू को भूमि उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए थे. पूर्व विधायक प्रकाश नायक को भी मुख्यमंत्री ने इस बाबत हर संभव मदद करने के आदेश दिए थे. मगर समय बितता गया और प्रेस क्लब के पदाधिकारी सदस्यों का भी जोश खरोश कम होता चला गया. यदि प्रेस क्लब अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी लगातार पीछे पड़े रहते तो अब तक प्रेस क्लब का भवन और पत्रकार कॉलोनी बन चुकी होती जिसका लाभ किराए के घरों में रहने वाले मिडिया कर्मियों को मिलना शुरू हो गया रहता. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब के भवन के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. वह राशि कहां है किसके पास है इसका पता किसी को नहीं है.
चूंकि अब प्रदेश से सत्ता परिवर्तन के साथ रायगढ़ विधायक भी बदल चुके हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में बैठी है. अत्यंत खुशी की बात यहां है कि रायगढ़ विधायक यूथ आईकॉन पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी रायगढ़ के विधायक हैं. जिन्हें सरकार में वित्त, आवास, योजना, जीएसटी, जैसे महत्वपूर्ण विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौपा गया है. जिस वजह से एक बार फिर से रायगढ़ प्रेस क्लब को प्रेस क्लब भवन और पत्रकार कॉलोनी के निर्माण हो सकने की उम्मीदें ओ पी चौधरी से लगी हुई है. अब देखना यह है कि ओपी चौधरी रायगढ़ में किस तरह के विकास दूत के रूप में उभरेंगे. आगामी 5 साल ओपी चौधरी के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर पाएगा या नहीं यह देखना बाकी रहेगा.






