🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ इन दिनों सड़क छाप युवाओं के बीच बाइक/बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का क्रेज खूब है पर अब धीरे-धीरे वे मोटर मैकेनिक के पास जाकर ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा रहे हैं और वापस ओरिजिनल साइलेंसर लगा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि युवा मॉडिफाई साइलेंसर से बोर हो गए हैं बल्कि रायगढ़ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही और भारी भरकम चालान से बचा जा सके । रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है । ज्ञात हो कुछ त्योहारों के समय युवा मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों में फर्राटेदार तेज गति से घूमा करते हैं जिन पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । निर्देशों के तारतम्य में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा के नेतृत्व में कल दिनांक 30.12.2023 को ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांच अभियान चलाया गया । इस दारौन बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चलाते पकड़े गये 03 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹5000-5000 समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही तीनों वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने के उपरांत की वाहनों को थाना यातायात से छोड़ा गया। आगे भी यातायात पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ।
जिन लोगों के पास बुलेट मोटरसाइकिल नहीं है वे बेचारे अपनी खटारा मोटरसाइकिलों,एक्टिवा आदि का बलत्कार करने की तर्ज पर साइलेंसरों को तोड़फोड़ कर गली मोहल्ले के हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी तरह दर्जनों लग्जरी चार पहिया वाहनों में प्रेस, मीडिया एवं पुलिस लिखवा कर अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस को चाहिए कि थोड़ी हिम्मत बटोर कर ऐसे वाहनों को रुकवा कर पूरी वेरीफाई करनी चाहिए. गलत पाए जाने पर वाहन की जप्ती करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर देना चाहिए. अक्सर यह देखा गया है कि प्रेस, मीडिया वाले बेचारे अपनी दुपहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने के लिए तरसते हैं तो फिर वे लग्जरी कारें कैसे मेंटेन कर सकते हैं. किसी से 20 किसी से 50 किसी से 100 ₹ मांग कर दुपहिया वाहन में पेट्रोल भरवा कर समाचारों के लिए इधर से उधर दौड़ते हैं भला वे कैसे लग्जरी कारों का शौक पाल सकते हैं. यह सोचनीय विषय है. इस पर पुलिस को तत्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.







