टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ … हिट एंड रन विवाद को लेकर ट्रक ड्राइवरों के द्वारा ३ दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल की गई थी. हड़ताल के मद्दे नजर पेट्रोल पंपो पर लंबी-लंबी कतारे लग गई थी. लोगों के मन में यह डर बैठ गया था कि पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति न होने से उनके दो पहिया चार पहिया वाहन शो पीस बनकर रह जाएंगे. इसलिए सभी लोगों के द्वारा अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों की पेट्रोल टंकी फुल करवा ली थी. मगर वाहन मालिकों के अरमानों पर तब बिजली गिर गई थी. जब पेट्रोल पंप ड्राई होने से पहले ही सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून वापस ले लिया गया. ब्लैक मार्केटिंग के हिसाब से जिन लोगों ने भरपूर ऑर्डर देकर माल का स्टॉक कर लिया था या ऑर्डर दिया जा चुका था उन्हें काफी अधिक हानि उठानी पड़ गई. कच्ची वस्तुओं सब्जी,भाजी,फल,फ्रूट आदि का स्टॉक करने वाले शायद गौशाला ले जाकर फल सब्जियों को दान कर दानववीर कहलाएंगे. जिसको खाकर गौ माता नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करेंगे. पेट्रोल भरवाने को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित सड़क छाप मजनू हुए थे. जो बेचारे 20₹ के स्थान 200 ₹ का पेट्रोल भरवा कर अपनी गर्लफ्रेंड को 10 ₹ का गुपचुप खिलाकर शेखी बघारना चाह रहे थे. किंतु हड़ताल खत्म होने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक मोदी जी के कहने पर हिट एंड रंग कानून वापस ले लिया गया जिसे संभवतः लोकसभा चुनाव के बाद बहुत कड़ाई से लागू किया जा सकता है. ऐसे ऐसे नियम कानून बना दिए जाएंगे कि जिनके विरोध करने की शक्ति शायद ही किसी में शेष रह पाएगी. जैसे की वाहन की फिटनेस,आरटीओ, इंश्योरेंस,प्रदूषण, रोड टैक्स, हैवी वाहन चालन का लाइसेंस,ओवरलोडिंग आदि पर कार्रवाई की जा सकेगी. वाहन में समस्त ओरिजिनल दस्तावेज होने चाहिए अन्यथा वाहनों की जप्ति करने के आदेश लागू कर दिए जाएंगे. ड्राइवरों की एकता देखने के लिए केवल ट्रेलर दिखाया गया था. पिक्चर लोकसभा चुनाव के बाद शुरू की जाएगी.







