🎤 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ विधानसभा चुनाव के समय दबडे में छिपे लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय बाहर आने लगे हैं. राहुल की 11 तारीख को शहर में पैदल यात्रा आयोजित है. जिसको लेकर बोर्ड गैंग में जंग सी छिड़ गई है. जिन मार्गो से राहुल गांधी निकलेंगे उन मार्गों के सभी बिजली खम्बो पर अवसरवादी मौका परस्त नेताओं ने अधिग्रहण कर लिया है. जिसकी आज्ञा, अनुमति, विद्युत मंडल नगर पालिका निगम से ली गई है कि नहीं इसका जवाब सक्षम अधिकारियों को प्रदेश सरकार को देना पड़ सकता है.
रेंगालपाली में दिखा अनेक घटकों में बटी कांग्रेस का रूप.. न्याय यात्रा के उड़ीसा सीमा पर अंतिम पड़ाव कनकपुरा रेंगालपाली में आयोजित राहुल गांधी की आमसभा में शकुनी को भी मात देने वाली चाले कांग्रेसियों ने चल डाली. आमसभा मे अदने से कार्यकर्ता और पूर्व विधायक प्रकाश नायक की फॉर्च्यूनर कार में बैठकर दौरा करने वाली मंडली,पूरी घूमने वाले लोग,टेबल पार्टनर,निगम के पार्षद, अधिकारी पंडाल के अंदर थे और बाहर प्रकाश नायक को प्रवेश द्वार पर रोका गया. जिसका विरोध प्रकाश नायक के नाम पर कमाने खाने वाले लोगों ने नहीं किया अपितु मुंह फेर कर वापस चले गए. प्रकाश नायक को अब अफसोस होता होगा कि उन्होंने अपने आस्तीन में किन लोगों को 5 सालो तक पाला था.
ध्यान देने योग्य बात यह है कि बिजली खम्बो पर टंगे बोर्डो में,जगह जगह लगे फ्लेक्स, बोर्ड आदि में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की, पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की फोटो गायब है उनके स्थान पर देवेंद्र नायक, दीपक बैज, उमेश पटेल, मोहन मरकाम की फोटो लगाई गई है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिला कांग्रेस संगठन में लोग एक दूसरे की जड़े काटने में लगे हुए हैं. सर पर लोकसभा चुनाव है और कांग्रेस कमेटी में बदलाव न करना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सुनिश्चित हार है. आज जो लोग राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हीरो बनने का प्रयास कर रहे हैं वही लोग लोकसभा चुनाव के समय अज्ञातवास में चले जाएंगे और भीतर घात कर कांग्रेस के वोटो का नुकसान करेंगे. इन्हीं लोगों की वजह से संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाले परंपरागत वोटो में से 6 हजार वोट भाजपा के खाते में चले गए.
लोकसभा चुनाव से पूर्व यदि जिला कांग्रेस कमेटी में आमूल चूल परिवर्तन नहीं किया जाएगा तो छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में सबसे सबसे ज्यादा वोटो से हारने वाली सीट बन सकती है.








