🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रथम बजट से अनियमित कर्मचारियों को भारी उम्मीद थी लेकिन बीजेपी सरकार के पहले बजट में प्रदेश के शासकीय कार्यालय में कार्यरत अनियमित कर्मचारी जैसे संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन कर्मचारी आउटसोर्सिंग ठेका कलेक्टर दर अंशकालिक अनियमित कर्मचारी के हित के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है जबकि मोदी जी की गारंटी पत्र में संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए समिति बनाने की बात की गई थी एवं स्कूल सफाई कर्मचारी एवं मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारियों को 50% वेतन वृद्धि का उल्लेख स्पष्ट है इस बजट से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी काफी नाराज हैं नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ जल्द से जल्द माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर नियमितीकरण करने ठेका प्रथा बंद करने एवं स्कूल सफाई कर्मचारी एवं रसोईया संघ को 50% वेतन वृद्धि करने की मांग का निवेदन जल्द से जल्द करेंगे








