रायगढ़—– इस माहमारी काल मे ब्लैकमार्केटिंग करने वालो के अतिरिक्त अगर किसी को कोई फायदा हुआ है तो वह है रायगढ़ के व्यवसाई जो पूरे विश्व के साप्ताहिक अवकाश रविवार में भी अपनी दुकाने खोलकर दुनिया के विपरीत कार्य कर रहे है। अब प्रदेश सरकार ने भी 6 दिन काम करने की छूट प्रदान कर रविवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया है। अब से न तो रविवार को दुकाने खुलेगी और न ही बुधवार को बंद होगी।शहरवासी भी साप्ताहिक अवकाश का लुफ्त एक दिन रविवार को उठा सकेंगे। आधा रविवार को तो आधा बुधवार को बंद की परंपरा से छुटकारा मिल गया है। रविवार को बाहर से आने वाले व्यपारी भी अब अपना दिन बदल कर बुधवार कर देंगे।