टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… धीर, गंभीर, शांत, चित्त,प्रवृति के सिटी कोतवाली थानेदार “एस.एन.पटेल” ने संजय कंपलेक्स सब्जी मंडी स्थित एक कपड़े की दुकान में क्रिकेट सट्टा लिखने की पत्रकारिता की आड़ में मुखबिरी करने वाले की सूचना पर, थानेदार ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर मार्गदर्शन लेते हुए प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे,दिलीप भानु ,आरक्षक संदीप मिश्रा,विनोद शर्मा, को साथ लेकर अचानक छापामारी कर दी. कपड़ा दुकान में क्रिकेट सट्टा लिख रहे प्रकाश सिंह ठाकुर को रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रकाश ठाकुर के पास से एक लाख रुपए से ऊपर की नगदी,मोबाइल फोन, सट्टे के हिसाब किताब की पर्ची, वीवो के मोबाइल में सट्टे के स्क्रीनशॉट बरामद करते हुए कोतवाली थाना लाया गया एवम छत्तीसगढ़ विशेष जुआ अधिनियम 7 के तहत मामला दर्ज किया गया. क्रिकेट सट्टा में बाल टू बाल, रन टू रन, विकेट टू विकेट,पचासा,शतक, टीम टारगेट सभी पर पर सट्टा खेला जाता है.
बताया जा रहा है कि एडवांस में पैसे जमा करवा कर कटिंग की जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब रात 9:30 बजे एक व्यक्ति रकम जमा करवाने प्रकाश ठाकुर के पास संजय कंपलेक्स गया तो उसके पीछे-पीछे पुलिस की टीम भी पहुंच गई और प्रकाश को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. सूत्र यह भी बताते हैं कि पिछले 10 वर्षों से संजय कंपलेक्स के कई दुकानों में क्रिकेट सट्टे का कारोबार चलता है. मगर थाना प्रभारी,पुलिस वालों के छाया छत्र मिलने से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रकाश ठाकुर के साथ दो अन्य लोग भी पार्टनरशिप में सट्टे का कारोबार करते हैं. मगर किस्मत से वे कल वहां पर नहीं मिले. लोगों ने जानकारी दी कि प्रकाश के पार्टनर मोबाइल फोन पर सट्टे का लेनदेन करते हैं. आजकल क्रिकेट का सट्टा 12 महीने चलता है. क्रिकेट का खेल भी सट्टा बाजार की वजह से 365 दिन चालू रहता है. पुलिस को सब की जानकारी रहती है परंतु मुखबिर सूचना एवं शिकायत पर कार्रवाई की जाती है.