**शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बीमारी मुक्त बनाने में सबको मिलकर कार्य करना होगा- आयुक्त आशुतोष पाण्डेय **
नगर पालिक निगम के नवनियुक्त आयुक्त ने आते ही ली कार्यालय की सुध
कार्यालय का किया निरीक्षण सभी विभागों और कार्यो की ली जानकारी
रायगढ़——नगर पालिक निगम के नवनियुक्त आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने पूरे निगम कार्यालय का निरीक्षण किया एवं सभी विभागों मे स्वंय जाकर कर्मचारियों से रुबरू हुए एवं उनके कार्यो की जानकारी ली। कार्यालय में सभी कर्मचारियों को निगम कार्यालय को स्वक्षता रखने एवं समय समय पर सेनेटाइज करने तथा उनके कार्य की गति में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया । कार्यालयो के निरीक्षण के पश्चात आयुक्त सीधे महापौर श्रीमती जानकी काटजू के चेम्बर में उनसे भेंट करने गए जहां पार्षद भी उपस्थित थे। महापौर ने अपने मौजूदा एमआइसी सदस्यों और पार्षदो का परिचय कराया आयुक्त ने मौजूदा सभी पार्षदो से चर्चा कर उनके वार्ड के कार्यो में कार्यालय की तरफ से हो रहे असुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को बुला कर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने आदेशित किया । महापौर ने ड़ेंगू के बारे में चर्चा की कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप हर साल बढ़ रहा है । जिसपर नियंत्रण करना अत्यंत आवश्यक है ।वर्तमान में शहर के सभी छोटे बड़े नालो को प्लास्टिक मुक्त रखने अभियान चल रहा है । कोरोना कोविड 19 महामारी एव संक्रमण के बचाव रोकथाम हेतु भी पुख्ता कार्य किये जा रहे है।
आयुक्त ने सभी से कहा कि हम मिलकर टीम के तहत कार्य करेंगे शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बीमारी मुक्त बनाने में सबको मिलकर कार्य करना होगा। आयुक्त ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों को बिना शिकायत का मौका दिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
तथा इसी दौरान कार्यालय में वार्ड नम्बर 25 की महिलाओं ने मटका लेकर आयुक्त से पानी की समस्या लेकर मिलने आये। महापौर आयुक्त दोनो ने उनकी बातों को सुनकर तत्काल टैंकर भेजकर उनकी समस्या का निदान करने कहा। महापौर के साथ एमआइसी प्रभारी सलीम नियारिया , कमल पटेल, विकास ठेठवार, प्रभात साहू, संजय देवांगन, राकेश तालुकदार, पार्षद संजना शर्मा, विनोद महेश, पार्षद पति गौतम महापात्रे , नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव उपस्थि थे।