● जूटमिल पुलिस के हाथ आया दवाई विक्रेता के घर चोरी करने वाला आरोपी
● आरोपी से चोरी गई नगद रकम 93,000 रूपये जप्त, आरोपी भेजा गया रिमांड पर
●दिनांक 23.05.2020* को पुलिस चौकी जुटमिल थाना क्षेत्र छातामुडा में रहने वाले ऋषि कुमार पटेल जिनकी कबीर चौक जूटमिल में श्री पटेल मेडिकल दुकान है ने घर के दिवान पलंग में बैग अंदर रखे रूपयों को बैग सहित चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बैग में 95,000 रूपये थे । चोरी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली, चौकी जुटमिल में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 370/2020 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना दिनांक को पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला अपने स्टाफ एवं पुलिस डॉग के साथ मौके पर पहुंचे थे । चोरी की तस्दीकी कर जुटमिल पुलिस द्वारा घर में आने-जाने वालों की सूची तैयार कर एक-एक कर सभी से पूछताछ किया जा रहा था । पूछताछ के क्रम में छातामुड़ा में रहने वाले *गोपाल दास महंत* जो मजदूरी के सिलसिले में ऋषि कुमार पटेल के घर आता जाता था, उसकी गतिविधियां संदेह के दायरे में थी । जुटमिल स्टाफ द्वारा पहले गोपाल दास महंत के घरवालों को चौकी बुलाकर पूछताछ किये, उनसे कोई खास जानकारी हासिल नहीं हुई । जब गोपाल दास महंत को पूछताछ के लिये चौकी बुलाया गया तो उसके घरवाले नाराज होकर कहने लगे कि हमारे घर के लोगों को ही पूछताछ कर रहे हो और किसी को नहीं । तब चौकी प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा गोपाल दास और उसके घरवालों को सख्त हिदायत दिये कि अभी तो गोपाल को पूछताछ के लिए नहीं ले जा रहे हैं पर उसने चोरी की होगी तो हम पता कर लेंगे । टी.आई. की बातों को सुनकर दूसरे दिन गोपाल दास आनन फानन में 5000/-₹ देकर किराये में गाड़ी बुक किया और घरघोड़ा फरार हो गया। जिसकी सूचना टी.आई. को मिली तो स्टाफ भेजकर उसे हिरासत में लेकर चौकी लाया गया, कड़ी पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया और बताया कि ऋषि पटेल के घर के घर में उसका लगातार आना जाना था, उसने रूपयों को दिवान अंदर रखते कई बार देखा था, लालच में आकर एक दिन शाम के समय ऋषि कुमार पटेल के घर आया , उस समय ऋषि कुमार पटेल की पत्नी घर के पास अपनी चाची के घर गई थी और बच्चे TV देख रहे थे उनसे लुक छिप कर अंदर कमरे में गया और दिवान पगंल से रूपयों का बैग उठाकर भाग गया । आरोपी *गोपाल दास महंत पिता चक्रधरदास महंत उम्र 24 साल निवासी छातामुड़ा* के निशादेही पर चोरी की रकम 93,000 रूपये बरामद किया गया है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थानेदार अमित शुक्ला वर्तमान समय में लाकडाउन, कर्फ्यू,सोशल डिस्टेनसिंग, अवैध शराब,जुआ,सट्टा आदि में अपनी सक्रियता, व्यस्तता के बावजूद उक्त चोरी को बहुत साजिन्दगी से लिए थे।उक्त चोरी के मामले को सुलझाने के लिए थानेदार अमित शुक्ला ने अपनी प्रति
ष्ठा का प्रश्न मान लिया था। इस चोरी के मामले को सुलझाने में ASI फुलजेंस तिर्की, HC विजय गोपाल,सतीश पाठक, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव,कीर्तन यादव,प्रकाश गिर,वोशनिक विश्वाल,विक्रम सिंह,सुर्या सिंह का योगदान रहा है ।