समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️✒️टूटी कलम 🎤 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🎷🎷 …
रायगढ़ का थाना कोतवाली क्षेत्र, बलात्कार मामले में सबसे अधिक, हत्या में तीसरा, चोरी-लूट में पांचवां, बलात्कार में छठे स्थान पर
अपराधों की संख्या के हिसाब से जिलों की रैंकिंग में कोई भी टॉप पर नहीं आना चाहेगा। रायगढ़ जिला सबसे पहले पायदान पर नहीं लेकिन हत्या, चोरी, लूट, बलात्कार में टॉप के छह जिलों में शुमार है। हत्या के मामलों में तो रायगढ़ तीसरे स्थान पर है। जिले में चोरों का सबसे फेवरेट थाना क्षेत्र कोतवाली है। दो साल में 135 चोरियां हुई हैं। छग में अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है। हत्या, लूट, चोरी, डकैती, अपहरण, धोखाधड़ी के साथ सायबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। हर जिले में अपराध बढ़े हैं। विधानसभा में भी यह मामला उठा। विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि अलग-अलग अपराधों में रायगढ़ जिले का स्थान कौन सा है। पिछले दो सालों का आंकड़ा भी उन्होंने मांगा। इस पर सदन में गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया।
वर्ष 2024 और 2025 में रायगढ़ जिले में 64 हत्याएं हुई हैं। इन दो सालों में जिले में 28 लूट, 128 अपहरण, 463 चोरी, 4 डकैती और 155 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। थाना वार बात करें तो चोरी के सबसे ज्यादा मामले रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। बीते एक साल में कोतवाली इलाके में 135 चोरियां हो गई हैं। कोतरारोड में 18, चक्रधर नगर में 44, जूट मिल में 35, खरसिया में 50, पूंजीपथरा में 18, धरमजयगढ़ में 26, लैलूंगा में 28, घरघोड़ा में 29 और तमनार में 17 चोरियां हुई हैं। चोरी के इन मामलों में रिकवरी का प्रतिशत बहुत कम है। कोतवाली के 135 मामलों में से 94 में खात्मा हो गया। चक्रधर नगर में भी 40 खात्मा करवा दिए गए।
अपहरण के बढ़ते मामले
बालिकाओं और युवतियों को झांसा देकर भगा ले जाने के मामले अपहरण के रूप में दर्ज किए गए हैं। जिले के 14 थानों में पिछले एक साल में 119 अपहरण के मामले पंजीबद्ध किए गए हैं। सबसे ज्यादा चक्रधर नगर 17, जूट मिल 15, लैलूंगा 15, खरसिया 15 केस दर्ज किए गए हैं।
सबसे ज्यादा बलात्कार
जिले के 14 थाना क्षेत्रों में हत्या के सबसे ज्यादा प्रकरण कापू और लैलूंगा में सामने आए। वहीं बलात्कार के मामलों में कोतवाली 27, जूट मिल 22, चक्रधर नगर 17, पुसौर 14, खरसिया 13, लैलूंगा 11, कोतरा रोड 11 केस दर्ज किए गए हैं। 2024 में बलात्कार के 142 मामलों में 164 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।