समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️✒️ टूटी कलम 🎤 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹🏹… रायगढ़ के लाडले विधायक एवं प्रदेश के वित्त,आवास,योजना,पर्यावरण, सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का भारी भरकम बजट पेश कर सभी वर्गों को खुशियां बांट दी. बजट में अमीर,गरीब,किसान,मजदूर, महिला,छात्र,श्रमिक,उद्योगपति व्यवसाई,बेरोजगार,बच्चे,बूढ़े सभी का ख्याल रखा गया है एवं स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली,पानी,सड़क, आदि मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया गया है.

बजट से पूर्व की गई पूजा अर्चना.. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट पेश करने से पूर्व अपने बंगले पर पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की ओपी चौधरी की अर्धांगिनी अदिति चौधरी ने अपने पति की आरती उतार कर तिलक लगाकर बजट सफल होने की कामना की,बंगले से निकलने के बाद चौधरी शिव मंदिर,राम मंदिर, हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर,जाकर बजट सफल होने की अर्जी दर्ज करी उसके बाद चौधरी काफी प्रफुल्लित होकर सदन पहुंचे और मुख्यमंत्री का अभिवादन कर विधानसभा अध्यक्ष के सामने बजट के प्रावधानों को बताते रहे और उपस्थित मंत्री विधायक सभी टेबल थपथपाते पाते हुए. लगातार ओपी चौधरी के बजट का स्वागत करते रहे.
100 पन्नों का हाथ से लिखा बजट.. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने से 3 दिन पूर्व से ही अपने आप को अपने बंगले के अंदर ही कैद कर बगैर खाए पिए बगैर किसी सचिव,आईएएस अधिकारियों की सलाह मशविरा लिए छत्तीसगढ़ का बजट बनाने में लवलीन हो गए थे. हाथों में कागज और कलम थामें चौधरी का एकमात्र मकसद अपने प्रदेश की जनता को खुश एवं आराम से रहने लायक बजट बनाने का रह गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी वित्त मंत्री ने अपने हाथों से और अपने विवेक का उपयोग करते हुए अपनी मंशा रूप बजट बनाकर पेश किया गया. ज्ञात रहे कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वयं गोल्ड मेडलिस्ट आईएएस है. जो कई जिलों में कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं. इसलिए चौधरी को आम जनता को होने वाली तकलीफों का भली भांति ज्ञान है. भाजपा की डबल इंजन सरकार होने की वजह से ओ पी का मकसद केंद्र सरकार को भी फायदा पहुंचाने का रहा था ताकि गाहे बगाहे जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से मदद ली जा सके. संभवत छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा कि जहां के वित्त मंत्री ने बगैर किसी की सहायता लिए अपने हाथों से लिखा बजट सदन में पेश किया होगा. शायद इस वजह से छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया में होना चाहिए.