समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… नगर पालिका निगम में महापौर एवं पार्षदो के चुने जाने के बाद उनके शपथ ग्रहण करवा दिया गया था. इसके बाद निगम के सभापति का चुनाव किया जाना था. 34 पार्षदों के साथ बहुमत में आई भाजपा अपना सभापति बन जाने के लिए किसी भी तरह के संशय में नहीं थी. वही मात्र 12 पार्षदों वाली कांग्रेस भी अपना सभापति चुने जाने को लेकर भरम पाल ली थी कि उसके द्वारा भाजपा के पार्षदों में सेंध मारी कर ली जाएगी. जो कांग्रेस संगठन का बचकाना निर्णय था क्योंकि भाजपा वाले धन,पद आदि के लालच में नहीं फिसला करते हैं. टूटने की, अलग होने की, क्रॉस वोटिंग करने की, बिकने की कला कांग्रेसियों में बहुतायत रूप से देखी जाती है. ऐसा ही रायगढ़ नगर पालिका निगम के सभापति चुनाव के दौरान देखने को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को कांग्रेस के 12 पार्षदों में से 10 पार्षदों की वोट मिले. कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा क्रॉस वोटिंग का अंदेशा शुरू से ही था परंतु लक्ष्य से कम क्रास वोटिंग हो पाई.अंदाजा तो चार वोट के क्रास होने का था. 34 पार्षदों वाली भाजपा के सभापति को 39 मत प्राप्त हुए. तीन वोट अन्य मिलने के बाद यह आंकड़ा 37 का होना चाहिए था परंतु भाजपा प्रत्याशी डिग्री लाल साहू ने 39 मत प्राप्त कर लिए. जिसको लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है और दो गद्दारों की पहचान की जा रही है.
सभापति बनने दावेदारों की लिस्ट बहुत बड़ी थी. निगम चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिलने के बाद भाजपा की तरफ से सभापति पद के कई दावेदार अपनी दावेदारी सामने ला रहे थे. जिनमें से प्रमुख रूप से पूनम पटेल सोलंकी,सुरेश गोयल, नारायण पटेल,त्रिनिशा चौहान, मुक्तिनाथ प्रसाद,आशीष ताम्रकार, अशोक यादव,महेश शुक्ला आदि लगभग दर्जन भर दावेदार लाइन में लगे हुएथे. टूटी कलम ने सबसे पहले 10 दिन पहले ही एकदम नया नाम डिग्री लाल साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 1 का नाम पेश कर दिया था. जिसको लेकर लोग गंभीर नहीं हो पाए और स्वयं को सभापति मानने लगे थे. अंततः जब अंतिम समय में भाजपा की तरफ से सभापति का नाम लिफाफे से निकाला गया. तब सबके पैरों के नीचे से जमीन सरक गई और वे सब सीधे मतदान स्थल जाकर मजबूरीवश डिग्री लाल साहू को अपना मत देकर अपने-अपने घर रवाना हो गए.
क्या सलीम नियारिया भाजपा प्रवेश करेंगे… डिग्री लाल साहू को कांग्रेस के दो वोट मिलने पर जन चर्चा में सलीम नियारिया छाए रहे क्योंकि 2 दिन पहले ही राजनीति के चतुर्थ सूजान बन चुके वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भरी सभा में ओपन मंच से सलीम की जमकर तारीफ की थी. हो सकता है इस वजह से सलीम का हृदय पसीज गया हो. जहां एक उंगली सलीम की तरफ उठ रही है तो वहीं दूसरी उंगली सभापति पद के दावेदार लक्ष्मी साहू की तरफ उठ रही है क्योंकि मतदान स्थल पर लक्ष्मी उपस्थित नहीं थे और वे निगम की पिछली सीढ़ियां से ऊपर आए और अपना वोट देकर तुरंत चले गए. जो अपने आप में किसी भी आश्चर्य से कम नहीं है.
रामनिवास टॉकीज चौक पर छाई रही उदासी… भाजपा की किसी भी तरह की जीत पर और टीम इंडिया की जीत पर जमकर पटाखे फोड़ने के लिए जाने जाने वाले रामनिवास टॉकीज चौक पर उदासी छाई रही और सोमवार होने के बावजूद अपेक्षाकृत चहल कदमी कम दिखी. जिसका स्पष्ट कारण वार्ड नंबर 19 के पार्षद सुरेश गोयल को सभापति पद के लिए नाकारा जाना माना जा रहा है.
डिग्री लाल साहू का निकल गया विजय जुलूस.. जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा डिग्री लाल साहू को सभापति का प्रमाण पत्र देने के बाद. नव निर्वाचित सभापति डिग्री लाल साहू को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया गया और जमकर कमर मटकाई गई. विजय प्रत्याशी का जुलूस नगर निगम से निकलकर सुभाष चौक होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा जहां जमकर गुलाल उड़ाया गया. होली बाजा के धुन पर महापौर भी जमकर नाचे