समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… नगर निगम चुनाव खत्म हो गया महापौर और सभापति वार्ड पार्षदों सहित शपथ ले लिए. लेकिन अब कांग्रेस का खुलकर समर्थन करने वाले लोग अपनी इज्जत बचाने और अपने अवैध धंधों पर पर्दा डालने के लिए प्रयास में जुट गए हैं. पहला प्रयास स्थानीय रामनिवास टॉकीज चौक फ्लाईओवर ब्रिज पर टंगा एक फ्लेक्स बरबस सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है क्योंकि इस फ्लेक्स में वे चेहरे दिखाई दे रहे हैं जो कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शालू अग्रवाल का खुलकर समर्थन कर रहे थे और कांग्रेस का झंडा थाम लिए थे. भाजपा का खुल्लम-खुल्ला विरोध करने वाले यह लोग भाजपा का बहुमत आते ही हजार,दो हजार रुपए का चंदा करके फ्लेक्स टंगवाकर महापौर जीवर्धन चौहान सभापति डिग्रीलाल साहू को बधाई दे से नजर आ रहे हैं. जबकि इन लोगों को पूरा शहर कांग्रेसी के रूप में जानने एवं पहचानने लगे हैं.अब आगामी 4 वर्षों तक किसी भी तरह का चुनाव नहीं होने की वजह से इन्होंने अपना अस्तित्व बचाने के लिए गिरगिट से भी तेजी से अपना रंग बदल लिया है.
फ्लेक्स टांगने वालों ने फ्लेक्स में “युवा मंच” रामनिवास टॉकीज चौक लिखवाया है जबकि इस नाम की कोई संस्था वार्ड नंबर 19 में नहीं है. कई वर्ष पहले युवक संघ से असंतुष्ट कुछ लोगों ने युवा मंच के नाम पर चंदा एकत्रित कर नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा बैठने का चलन शुरू किया था. मगर लटपट 3 साल दुर्गा प्रतिमा बैठाकर एक धार्मिक प्रश्न अदा की गई क्योंकि इसके बाद लोगों ने चंदा देना बंद कर दिया और इनका फाइनेंसर भी इनसे दूरी बनाकर “युवक संघ” के प्रति समर्पित हो गया. इसमें सबसे पहले यह सवाल उठता है कि रामनिवास टॉकीज चौक में युवा मंच नामक संस्था कब बनी थी ? किसने बनाई थी ? उसके पदाधिकारी कौन,कौन हैं ? उनका क्या कार्य है ? उक्त संस्था वर्ष भर में क्या कार्य करती है ? एक भी कार्य बतलाया जाए.
बैनर में लगे फोटो वाले लोगों को कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाते, घर-घर में दस्तक देते,रेलियों में शामिल होते, गौरी शंकर मंदिर चौक एवं गांधीगंज के विचार कांग्रेस प्रत्याशी शालू अग्रवाल के कार्यालय में बैठे रहने की फोटो वीडियो,सैकड़ो लोगों के मोबाइल में कैद है. जिसे कांग्रेस के भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों को भेजा जा चुका है। इस तरह से यह लोग अब ना तो कांग्रेस के रहे और ना ही भाजपा के रहे.