✒️ *टूटी कलम* ✒️ रायगढ़— पिछले कुछ दिनों से वनमण्डलाधिकारी के कार्यालय के सामने उद्यान कार्यालय, मछली पालन विभाग के इर्दगिर्द ,सैकड़ो की संख्या में सपरिवार लंगूर दलो ने घर बसा लिया है. जिससे क्षेत्रवासी भयाक्रांत हो कर अपने अपने घरों में दुबके रहते है साथ ही बच्चो को भी स्कूल,ट्यूशन,कोचिंग जाने से रोक रहे है. इससे विपरीत वन विभाग के बाबू भैया लोग अपनी अपनी टेबलों को छोड़कर बाहर घूमते नजर आते है,जो बंगाली लेमन टी पीते एवं राजश्री का पाऊच खाते बड़ी ही शिद्दत से अपने काले-पीले दांतो की खींसे निपोरते दिखते रहते है. हांथियो पर अंकुश की झूठी वाहवाही बंटोरने वालो को ये काले मुंह के लंगूर मुंह चिढ़ा रहे है.