✒️ *टूटी कलम* ✒️ रायगढ़—- हुवा यूं कि की एक महिला अपने पति के साथ चक्रधरनगर शराब दुकान के पास लगे गर्म कपड़ों की दुकान पर शायद कुछ खरीदने गई थी जब उसके पति को शराब पीने की तलब लग गई तो वह अपनी पत्नी को अकेली छोड़कर शराब ठेके पर जा पहुंचा इतने में ही उधर से गुजर रहे स्कॉर्पियो वाहन में जा रहे व्यक्तियों को अकेली महिला खड़ी देख कर न जाने क्या सुझा की वे अपनी वाहन रोककर उस महिला को इशारे से बुला लिया तब न जाने की उस महिला ने हो-हल्ला मचा कर मजमा लगा लिया. तभी ब्लिंकर का हरा सिंग्नल होने पर वाहन चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ गया तभी भीड़ में से कुछ हीरो टाईप के युवक न जाने किस उद्देश्य से स्कॉर्पियो का पीछा कर गद्दी चौक पर रुकवाकर वाहन में बैठे 2 लोगों की जमकर ठुकाई कर दी तब मामला थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर बगैर दूसरे पक्ष की सफाई सुने दोनों वाहन सवारों को जेल दाखिल करवा दिया. इस पूरे घटनाक्रम में कई अनुत्तरित प्रश्न खड़े हो गये. जिसे जाने बगैर पुलिस ने कार्यवाही कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली.अगर इस घटना में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए और यदि कोई सोची समझी साजिश रची गई थी तो उस पर भी कार्यवाही की जानी चाहिये.