रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने 30 अगस्त तक कलेक्टर कार्यालय को आमजनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिसका अनिवार्यत: पालन किया जाना है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र को 30 अगस्त तक कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर कार्यालय को भी उक्त अवधि तक आमजनों के लिए बंद रखा जाएगा। ज्ञात रहे कि जिला कार्यालय में भी कोरोना संक्रमितो के पाये जाने पर पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है। ऐतिहातन आम जनो का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। शासकीय कार्य करने के लिये अधिकारी,कर्मचारी अपनी ड्यूटी करेंगे।