रायगढ़—– हाईप्रोफाइल संबलपुरी के दोहरे हत्याकांड का आरोपी ब्रजराज नगर का पूर्व विधायक दरिंदा अनूप साय इन दिनों रायगढ़ जिला जेल में निरुद्ध है। जिस पर अपनी प्रेमिका एवं उसकी बेटी की नृशंस हत्या करने का आरोप है। इस मामले के खुलासे से ओड़िसा के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। उसे बी जे डी से निष्कासित कर दिया गया था। 2016 में हुए इस हत्याकांड की फाइल ठंडे बस्ते में चली गई थी जो कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद बाहर निकली एवं पुलिस कप्तान ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाने को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले को गुरुमंत्र देकर मामले की जांच करने के आदेश दिये। जिसका साकारात्मक परिणाम निकला और पड़ोसी राज्य ओड़िसा कद्दावर नेता एवं बी जे डी का पूर्व विधायक अनूप साय दोहरे हत्याकांड का आरोपी निकला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रायगढ़ पुलिस को जनाक्रोश का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उसे ग्रिफ्तार कर रायगढ़ लाया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ से वह टूट गया और उसने अपना इकबाले जुर्म कुबूल कर हत्याकांड की वजह बतलाई । जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था।
जिला जेल में कोरोना के रोगी मिलने पर पूर्व विधायक के हृदय की गति बढ जाने से उसे मेकाहारा भिजवाया गया। जहां से उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बतलाया जा रहा है कि जिसके हाथ हत्या करने में न कांपे वह कोरोना की आशंका से दहशत में आ गया।