● छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर… दिनांक 25.08.2020 को थाना सरिया में 17 वर्षीय बालिका द्वारा *पुजेंरीपाली के मुकेश चौहान* द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई , बालिका के रिपोर्ट पर 354, 354 (क) 8 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । बालिका बताई कि दिनांक 25.08.2020 के शाम गांव में परिचित के घर से आ रही थी, उसी समय सड़क पर अकेली देखकर मुकेश चौहान आया और प्यार मोहब्बत की उल्टी-सीधी बातें कर उसका हाथ पकड़ लिया । तब बालिका शोर मचाई तो मुकेश वहां से भाग गया । घर जाकर बालिका परिजनों को बताई कि मुकेश अक्सर अकेली देखकर छेड़खानी करता है । तब घरवालों के साथ थाना में उसी शाम रिपोर्ट दर्ज कराई । थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा बालिका की रिपोर्ट लेकर आरोपी *मुकेश चौहान पिता मोहनलाल चौहान निवासी पुजेंरीपाली* को आज पुजेंरीपाली से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।