केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित नजूल भूमि पर कब्जा
तहसीलदार नजूल ने कब्जाधारियों को 28 अगस्त तक कब्जा हटाने दिये निर्देश
रायगढ़, 27 अगस्त 2020/ केवड़ाबाड़ी बस स्टेण्ड मटन मार्केट के पास रायगढ़ नजूल सीट नं. 41, प्लाट नं. 08 रकबा 1550 वर्गफुट भूमि स्थित है। जिसे दिनांक 23 जुलाई 2020 को नीलाम की जा चुकी है। नीलामी के उच्चतम बोलीदार को उक्त भूमि का कब्जा सौंपा जाना है।
ज्ञात हो कि उक्त नजूल जमीन पर तन्नू ब्यूटी पार्लर द्वारा रकबा 80 वर्गफुट, बाबा पान पैलेस द्वारा रकबा 210 वर्गफुट एवं हसन इलेक्ट्रीकल्स वक्र्स द्वारा रकबा 80 वर्गफुट को कब्जा किया गया है। तहसीलदार नजूल रायगढ़ ने उक्त कब्जाधारियों को सूचित किया है कि 28 अगस्त 2020 तक स्वत: अपनी दुकानें वहां से हटा ले अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा उक्त कब्जा को हटा दी जाएगी।