संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन विभाग रेखचन्द जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के आरक्षको का वेतन ग्रेड बढ़ाने की अनुशंसा की है। उन्होंने लिखा कि महज 1900 ₹ वेतन पर 24 घँटे ड्यूटी करने वाले आरक्षको की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय एवं कष्टप्रद होती है। ये लोग आजीवन कर्ज लेकर अपनी गृहस्थी की गाड़ी खिंचते है। इसलिये इनका वेतन 2800/-₹ किया जाना चाहिए।
अब यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे की गई अनुशंसा पर कब अपनी स्वीकृति प्रदान कर हस्ताक्षर करते है।
