व्यंग 😄😄😄😄😄😄
रायगढ़—- गत दिनों गन्दरी पुलिया,निर्मल लाज के मुहाने पर पसरी गन्दगी पर डेंगू फैलाने वाले”एडीज” मच्छरों की एक आपात बैठक बुलाई गई थी। जिसमे शहर के सभी वार्डो के कोने कोने से मच्छरो के परिवारों ने भाग लिया। सर्वप्रथम वयोवृद्ध हो चुके एडीज मच्छर समाज के अध्यक्ष का एक कतरा इंसानी खून से स्वागत किया। ततपश्चात एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर बैठक की शुरुआत की गई।
नगर निगम एवं स्वास्थ विभाग के प्रति गहरा रोष—- मच्छर समाज के अध्यक्ष—– समाज के वयोवृद्ध हो चुके अध्यक्ष ने मुख्य आसंदी से बोलते हुए। निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसा उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में निगम के द्वारा बरसात पूर्व किये गये नाली नालों की सफाई पर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि निगम में हमारे शुभचिन्तको “पांडेय,सिंह” के होने के बावजूद आयुक्त द्वारा साफ सफाई करवाना गहन चिंतनीय है। नाली,नालों पर जला मोबाइल,टी मास,ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव उनके लार्वो पर खतरा मंडरा गया है। उन्होंने आगे कोरोना वायरस को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हुए कहा कि आज इंसान अपने घरों,कार्यालयों को सेनेटाइज कर हमारी प्रजाति को विलुप्त करने पर आमादा है। इंसान मुंह पर मास्क लगाये रहते है। बारंबार हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से धो रहा है। साथ ही विभिन्न कंपनियों के सेनेटाइजर से अपने कपड़ों एवं शरीर पर भी सेनेटाइजर का स्प्रे मार रहा है। इन सब का कारण कोई मच्छर भाइयों की प्रजाति न होकर मानव निर्मित एक वायरस है। अध्यक्ष ने आगे गुनगुनाते हुए कहा कि यदि कोई इंसान उनके द्वारा डसे गये दंश से पीड़ित भी होता है तो स्वास्थ्य विभाग उस मरीज को विटामिन सी,पैरासिटामोल,एजिथरोमाइसिन की गोली खिलाकर एवं बेटाडीन गार्गल,तुलसी,काली मिर्च,लवंग,दालचीनी के काढ़े,गर्म पानी में नींबू निचोडकर पिलाकर मरीजो को ठीक कर दे रहा है। पूर्व में हम एडीज मच्छरों के डर से मंगाई गई ब्लड सेपरेटर मशीनें अनुपयोगी होकर जंग खा रही है। ब्लड बेचने का व्यवसाय करने वाले बेरोजगार हो गये है। निगम एवं स्वास्थ्य विभाग पर आरोप तय नही हो पा रहे है। अस्पतालों में कोरोना के मरीज पटे हुए है
मलेरिया मच्छर संघ के अध्यक्ष की फूटा गुस्सा—– मलेरिया मच्छर संघ ने अपने ओजस्वी व्यक्तत्व के दौरान कहा कि जुलाई माह से सितंबर माह तक ही उनका व्यवसाय फलता फूलता है और परिवार का भरण पोषण होता है परन्तु इस दफे कोरोना वायरस के कारण उनके सामने भूखे मरने की स्थिति उतपन्न हो गई है। हम लोगो की उपस्थिति को स्वास्थ्य विभाग ध्यान नही दे रहा है। पपीते की बिक्री,गिलोय की बिक्री खत्म सी हो गई है। डाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की गोली से हमारे कीटाणु नष्ट हो रहे है। यदि इस ओर ध्यान न दिया जाये तो पूरी दुनिया मलेरिया एवं डेंगू मुक्त हो जायेगी।
अपने अपने क्षेत्रों की गंदगी पर अवैध अतिक्रमण किया जाये—- सचिव सर्व मच्छर समाज —– अंत मे सचिव ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि सब मच्छर अपने अपने लिये जगह की तलाश कर लार्वा रखे ताकि उनका वजूद बरकरार रखा जा सके।