19 जुलाई को “टूटी कलम” ने उक्त कम्पनी से कबाड़ चोरी का पूरा समाचार विस्तार से फोटो सहित उजागर किया था। जिसपर भूपदेवपुर पुलिस ने अब संज्ञान लिया है👇👇

बरहाल जो कबाड़ चोर पकड़ाये है। वे मजदूर मात्र हो सकते है। इसके पीछे किसी बंगाली कबाड़ी का अभय हो सकता है या फिर चुनचुना सक्रिय पाया जा सकता है। इन मजदूरों के सहारे कबाड़ चोर सरगनाओं तक पहुंचा जा सकता है। जो कि भूपदेवपुर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर निर्भर करता है।
● वीसा पावर प्लांट से चोरी गये लोहे के एंगल के साथ 03 आरोपी पकड़ाये…..
● आरोपियों से ₹61,600 कीमत के लोहे के 07 एंगल बरामद, भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही….. थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत वीसा पावर प्लांट, देवरी से दिनांक 20-21/09/2020 की रात्रि लोहे के एंगल चोरी के मामले में भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आज तीन आरोपियों को चोरी की मशरूका के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार वीसा पावर प्लांट, देवरी में कार्य करने वाले BHEL कंपनी के गार्ड दिनांक 20/09/20 के रात चेकिंग में 8 नंबर गेट के पास रखे हुये 11 नग लोहे का एंगल में 07 नग लोहे के एंगल को गायब पाये । दूसरे दिन सुरक्षा गार्ड शंकर लाल उरांव द्वारा थाना भूपदेवपुर में 07 नग लोहे का एंगल (लंबाई लगभग 39 - 39 फीट, चौडाई लगभग 4 - 4 इंच, वजन करीब 110 -110 किग्रा.) कीमती 80 रूपये जुमला कीमती 61,600 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 146/2020 धारा 379 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक डी.के. मारकंडेय द्वारा रिपोर्ट बाद सउनि डी.पी. चौहान के हमराह 05 आरक्षकों की टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये रवाना किये । माल मुल्जिम पता तलाश दौरान टीम को ग्राम चारभांठा में कुछ व्यक्तियों द्वारा कबाड़ चोरी कर रखे होने की सूचना मिली जिस पर टीम द्वारा ग्राम चारभांठा में *संदेही पवन चौहान, कुवारू चौहान एवं गोविंदा चौहान* को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किये जिस पर उन्होंने वीसा पावर प्लांट से लोहे का एंगल चोरी करना स्वीकार किये । आरोपियों के मेमोरण्डम कथन एवं निशादेही पर चोरी की मशरूका *07 नग लोहे का एंगल जुमला कीमती 61,600/रूपये* बरामद किया गया है । मामले में आरोपी 1. पवन चौहान पिता बरत राम चौहान उम्र 18 वर्ष 2. कुवारू चौहान पिता चमार सिंह उम्र 45 वर्ष 3. गोविंदा चौहान पिता सत्ता चौहान उम्र 22 वर्ष सभी साकिनान चारभांठा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।