शिक्षक संघ से मिला 11500 का सहयोग
बाढ़ पीडि़तों के लिये श्री दुर्गा महिला मंडल ने दी राहत सामग्री
जिला प्रशासन ने जताया आभार
रायगढ़—- कोविड केयर सेंटर्स में उपचाररत मरीजों तक बेहतर सुविधाओं की पहुंच बनाये रखने की जिला प्रशासन की अपील पर लोगों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में शेख मुबस्सिर हुसैन द्वारा 10 हजार रुपये तथा शिक्षक संघ द्वारा 11500 रुपये तथा 51 किलो चावल का सहयोग प्रदान किया गया। जिला प्रशासन सहयोगियों का आभारी है।
समाज सेवी व दानदाताओं का सहयोग बाढ़ पीडि़तों के लिये भी मिल रहा है। श्री दुर्गा महिला मंडल केवड़ाबाड़ी रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा द्वारा साड़ी-60 पीस, पेट-शर्ट जींस-20 पीस, लेडिस सलवार सूट-20 पीस, बच्चों के कपड़े-25 पीस, साबून-20 पीस, नमकीन टॉप-1 बंडल एवं खाने की सामग्री (बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, मैगी)तीन कार्टून प्रदाय किया गया। जिला प्रशासन ने सहयोगियों का आभार जताया है।