रायगढ़—— पिछले लाकडाउन के दौरान कई फर्जी पत्रकारो से पुलिस का आमना सामना हुआ था। उन पत्रकारो को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया था परन्तु अब की बार पुलिस किसी पर भी रहम करने के मूड में नही है। अब की बार कोई भी फर्जी पत्रकार पुलिस के घेरे में फंसेगा तो उसपर कड़ी कार्यवाही हो सकती है।
प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष की अपील, सब करें पालन लॉक डॉउन का
प्रशासन,पुलिस के साथ कंधा मिलाकर चलें पत्रकार साथी
कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है और 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉक डॉउन लगने जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि इस लॉक डॉउन के दौरान हम सबको प्रशासन और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। इसके लिए रामचंद्र ने कहा कि सभी पक्ष के लिए जीवन मरण का विषय है जिसके लिए अनलॉक के बाद मामला गंभीर होने पर फिर से लॉक डॉउन की जरूरत आन पड़ी है ऐसे में सभी पत्रकार साथियों से अपील है कि वो जब फील्ड में जाएं तो अपना आई कार्ड या संपादक का पत्र लेकर चलें ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी अपील की है कि पुलिस बल भी किसी का प्रेस से जुड़ा होने का पता चले तो पहले तस्दीक कर लें उसके बाद ही प्रतिक्रिया दें ताकि आपसी तालमेल बना रहे क्युकी प्रेस और पुलिस एक दूसरे की धुरी है मिलकर काम करने से ही सफलता मिलेगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक से कड़ाई करके लॉक डॉउन का पालन करवाने की मांग भी प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने की है ताकि जिला इस संकट को पार कर सके और कोरोना का संक्रमण कम हो। जनता से भी नियम कानून पालन करने की उम्मीद जताई है तभी इस संकट की घड़ी से हम सब उबर पाएंगे।