कंटेनमेंट अवधि में नगरीय निकाय क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी ड्यूटी
रायगढ़—- कलेक्टर भीम सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायों में 24 सितम्बर को प्रात:5 बजे से 30 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिये पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
कलेक्टर सिंह ने कंटेनमेंट अवधि में नगरीय निकाय क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रात: 7 बजे से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिनमें डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार रायगढ़ सुश्री सीमा पात्रे की सिटी कोतवाली रायगढ़ में, नायब तहसीलदार रायगढ़ विक्रांत सिंह राठौर को कोतरा रोड नगर (नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर), नायब तहसीलदार रायगढ़ सुश्री श्रुति शर्मा को चक्रधर नगर रायगढ़, नायब तहसीलदार पुसौर प्रकाश पटेल को जूटमिल रायगढ़, प्र.तहसील पुसौर सुश्री माया अंचल को पुसौर, प्र.तहसीलदार बरमकेला राकेश कुमार को बरमकेला, नायब तहसीलदार बरमकेला सुश्री प्रेमा किस्पोट्टा को सरिया, तहसीलदार सारंगढ़ जे.आर.सतरंज को सारंगढ़, नायब तहसीलदार खरसिया अरपन कुमार कुर्रे को खरसिया, नायब तहसीलदार लैलूंगा लीलाधर चन्द्रा को लैलूंगा, प्रभारी तहसील घरघोड़ा हितेश कुमार साहू को घरघोड़ा, नायब तहसीलदार तमनार सुश्री अनुराधा पटेल को तमनार तथा नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ उमेश्वर बाज की धरमजयगढ़ में ड्यूटी लगाई गई है।