🔴अवैध रेत खनन में जप्त वाहन व रेत तस्करों के नाम दिए गए खनिज विभाग को 🔴खनिज विभाग की रिपोर्ट आने के बाद क्या बड़ी कार्यवाही सम्भव होगी 🔴
उत्तम साहू थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा ग्राम मुरा मांड नदी घाट पर अवैध रूप से रेत उत्खनन में संलिप्त 09 डम्फर वाहनों एवं एक पोकलेन मशीन को जप्त किया गया था । मौके पर ड्रायवर वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए थे, रेत उत्खनन स्थल पर सु
परवाइजर विक्की सोनी पिता रामसेवक सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी झाड़सुगुड़ा उड़ीसा हाल मुकाम ग्राम मुरा थाना भूपदेवपुर
उपस्थित था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा रेत उत्खनन कराने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई । सुपरवाइजर द्वारा रेत उत्खनन का कार्य *कुंजराम पटेल निवासी कौवाताल थाना कोतरारोड एवं अवध पटेल ग्राम मुरा थाना भूपदेवपुर* के निर्देश पर कराना बताया तथा रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन CG13 L-0446, CG13 L-2781 को संतोष चंद्रा, CG13 L-9136,OD09 G-9895 को राजकुमार चंद्रा, CG13 AA-0680 को श्रीमती खुशी पटेल, CG13 LA-5154 को भुनेश्वर यादव, OD09 G-9894 को घनश्याम चंद्रा, OR16 D-6660 को संजय सांवरिया एवं पोकलेन मशीन को प्रिंकल दास का होना बताया गया है । थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा इस्तगासा धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर प्रतिवेदन खनिज विभाग की ओर अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त लोगों एवं वाहन मालिकों के नाम के सहित प्रेषित किया गया है । खनिज विभाग अपनी जांच कर रेत के अवैध उत्खनन में कार्यवाही के लिए अपनी रिपोर्ट थाना भूपदेवपुर में प्रस्तुत कर सकता है । थाने में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विधि अनुरूप का
र्यवाही की जावेगी ।