रायगढ़——- वर्षो से बहुप्रतीक्षित अवैध रेत के खेल पर आखिरकार भूपदेवपुर थाना निरीक्षक “उत्तम कुमार साहू ने रेत के अवैध कारोबार पर कार्यवाही कर अपने विभाग का नाम ऊंचा एवँ अन्य को कार्यवाही करने की दिशा दिखला दी। रेत के अवैध खेल पर “टूटी कलम” ने कई समाचार चलाकर खनिज विभाग का ध्यानाकर्षण करवाना चाहा था परन्तु खनिज विभाग वाले जल में रहकर मगरमच्छ से बैर अथवा मंत्री जी को नाराज नही करना चाह रहे है। जबकि जोरापाली मार्ग से सैकड़ो ट्रेक्टर,डंपर रेत लोड कर सरपट दौड़ते 24×7 कभी भी देखे जा सकते है। रिटायर हुए एवं आगन्तुक खनिज अधिकारी मंत्री जी के कोप का भाजन नही बनना चाह रहे है। तारापुर,बोकरामुड़ा,गेजामुड़ा,उसरौठ,रेत घाट पर मंत्री जी के खासमखासो का कब्जा है। जहां बकायदा नदी में पोकलेन, जेसीबी की मदद से मांड नदी का सीना छलनी किया जाता रहा है। योगराज,नमो,राम राम पर हाँथ डालने पर सभी को सोचना पड़ रहा था परन्तु उत्तम साहू बगैर तबादले से डरे कार्यवाही कर मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर तो मार दिया है और यदि निरीक्षक पर कोई राजनैतिक कार्यवाही हुई तो टूटी कलम उत्तम के कार्य को सर्वोत्तम बतलाने में कोई कसर नही छोड़ेगा। बतलाया जा रहा है कि सत्ता पक्ष का कोई सरपंच 200₹ प्रति ट्रेक्टर के हिसाब से रंगदारी टैक्स भी घाट पर अपने गुर्गों के माध्यम से वसूलता है। जगह जगह रेत तस्करों ने सैकड़ो ट्रिप रेत डंप कर रखे है। जिसे ऊंचे दामो पर बेचा जाता है। जिसका उदाहरण सांगितराई मेनरोड पर देखा जा सकता है। छातामुड़ा से खरसिया बनी नई सीमेंट की सड़क पर कहीं भी रेत के ढेर देखे जा सकते है।
उत्तम साहू के द्वारा पकड़े गये 10 ट्रीपर एवं 1 लोडर की खबर मंत्री जी तक पहुंच गई होगी। अब देखना यह है कि खासमखासो की नाराजगी पर क्या होगा या फिर खेल फिर से शुरू हो जायेगा।
वीसा पावर,भेल,आदि उद्योगों पर कबाड़ियों की कुदृष्टि लगी हुई है। जो निर्भय होकर रातभर कबाड़ चोरी करते है। मजेदार बात यह है कि यह क्षेत्र भी मंत्री जी की जद में आता है। अभय,चुनचुना,करिया,पलामू,बंगाली कबाड़ी बकायदा ढाबा की आड़ में एवं किराये पर घर,गोदाम लेकर कबाड़ का कारोबार संचालित कर रहे है। जिसकी भी पूरी जानकारी भूपदेवपुर पुलिस को है। देर सबेर इसपर भी बड़ी कार्रवाई होना सम्भावित है।