रायगढ़——– ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ₹ की ठगी करने के मामले सामने आ रहे है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ठगबाज के रहन सहन ऊंचे रसूखों को देखकर गांव के युवक प्रभावित होकर जाल में फंसते गये और ठगराज ने उन युवकों को सरकारी सील मोहर युक्त फर्जी नियुक्तिपत्र भी दे दिए गए। ठगे जाने के एहसास के बाद प्रभावित लोग शपथ पत्र देकर न्यायालय एवं पुलिस की शरण मे जाने के मूड में है। अब आगे देखते है कि इस ठगी कांड के क्या परिणाम सामने आते है। क्रमशः———-लगातार नाम गाम,प्रमाण सहित