पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 16/10/2020 को थाना पूंजीपथरा में दशहरा नवरात्रि,दशहरा, दीपावली के संबंध में थाना क्षेत्र में दुर्गा एवम् दशहरा उत्सव समिति एवं आसपास के जनप्रतिनिधियो,के साथ शांति समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में निरीक्षक मनीष नागर एवं थाना के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें किसी भी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल थाना को सूचित करने हेतु समझाइश दी गई तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से राय-मशविरा कर त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए अपील की गई तथा कोविड-19 संक्रमण महामारी बीमारी को ध्यान में रखते हुए नवरात्र में दशहरा पर्व मनाने हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशो का पालन करने हेतु समझाइश दी गई । प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए मूर्ति की उचाई, पंडाल का साइज, सोशल डिंटेंस का पालन एवं सुरक्षा नियमों का पालन आदि कराया जाना सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई ।त्योहारों के मद्देनजर बदमाश तत्वों पर विशेष निगाह रखी जायेगी।