कोरोना लक्षण की अनदेखी पड़ रही भारी
किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण दिखे तो तत्काल कराये जांच
रायगढ़, 16 अक्टूबर 2020/ एक 52 वर्ष का व्यक्ति जो जिला रायगढ़ का निवासी था उसको दिनांक 20.9.2020 को सीने में जलन हुआ जिससे वह प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज हेतु गया, सीने के जलन में राहत हुई परंतु शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही थी। अगले दिन 21.9.2020 को खांसी हुई और हल्का बुखार आने लगा जिसे उसने साधारण बुखार समझा और इलाज के लिये कही नहीं गया। अगले दिन 22.9.2020 को स्थिति बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करने लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। रात्रि 9.09 बजे जिला चिकित्सालय सह मेडिकल अस्पताल में पहुंचने पर व्यक्ति के मृत शरीर का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाया गया।
सुझाव अभी वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैला हुआ है अत: किसी भी तरह के खांसी या बुखार को साधारण न समझ कर सतर्क रहें यह कोरोना का लक्षण भी हो सकता है तथा यह व्यक्ति को बहुत जल्द गंभीर अवस्था में पहुंचा सकता है। देर से अस्पताल आने व सही समय पर इलाज न मिलने पर हाल के दिनों में कई कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। अत: लोगों से आग्रह है कि जल्द से जल्द कोविड टेस्ट कराकर समय रहते सुनिश्चित उपचार करायें।