रायगढ़——- लाकडाउन का फायदा उठाकर सरकारी जमीन पर बनवाई गई दुकानों का भरपूर विरोध होने के बाद निगम प्रशासन जागा एवं नवरात्र की पहली सुबह ही एक्सीवेटर की सहायता से सुबह 7 बजे से अवैध दुकाने ढहाने का श्रीगणेश कर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने जनमानस का विश्वास जीत लिया।उन्होंने अवैध निर्माण पर जे सी बी चलवाकर यह संदेश दिया कि यदि नौकरशाह,प्रशासन चाहे तो राजनीतिक रसूख कुछ नही बिगाड़ सकता महज तबादला करने के,इन दुकानों के निर्माण को लेकर तरह तरह की बातें उठ रही थी। सबसे अहम सत्तारूढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओ,भूमाफियाओ का साथ साथ कदमताल करना। जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही थी। बतलाया जा रहा है कि इस अवैध निर्माण में क्षेत्रीय पार्षद,भूमाफिया रोहड़ा,हाउस के नाम पर राजनीति चमकाने वाले संगठित होकर निर्माण करवा रहे थे।
शनिवार की सुबह निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय पूरे लाव लश्कर सहित बोईरदादर जा पहुंचे और एक्सीवेटर को हरी झंडी दिखला दी।तोड़फोड़ में व्यवधान उतपन्न न हो इसलिये पर्याप्त पुलिसबल की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी।
आज की कार्यवाही रोहड़ा के अन्य अतिक्रमणों पर शीघ्र ही गाज गिरने के संकेत है। जिसने शहर के चहुंओर अतिक्रमण करने का व्यवसाय जमा लिया है। जिसके अतिक्रमणों की फाइल दिनों दिन मोटी हो रही है। ज्यादा मोटापा होने से फूटने की संभावना बलवती हो गई है।
