*टूटी कलम की खबर का असर*
पिछले दिनों टूटी कलम ने केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के समीप दुर्गा मंदिर के सामने सड़क के बीचों बीच जमीदोंज हो रहे संभावित दुर्घटना जन्य गटर के ढक्कन पर प्रमुखता से खबर चलाकर एवं मौखिक रूप से निगम आयुक्त से चर्चा कर इस गम्भीर विषय पर उनका ध्यानाकर्षण करवाया था. निगम आयुक्त ने इस विषय पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल इस पर कार्य करवाया एवं जनता को राहत दिलवाई.आयुक्त के इस नेक कार्य से प्रभावित होकर क्षेत्र वासी उन्हें साधुवाद दे रहे है.