रायगढ़—- जहां एक तरफ दिनभर वेलेंटाइन डे का खुमार था तो दूसरी तरफ पुलिस एवं मीडिया पूर्व के हत्याकांड के खुलासे एवं आज एक और हुए हत्याकांड के कवरेज के पीछे अपना दिन निकाल दिये. आज जैसे ही पुलिस पत्रकार वार्ता खत्म हुई कि केलोविहार कालोनी में हुए हत्याकांड की खबर फैल गई.देखते ही देखते केलोविहार कालोनी में भीड़ का जमावड़ा लगने लगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की सबसे विकसित शासकीय कालोनी केलो विहार में पिछले 4 माह से पामगढ़ क्षेत्र वासी लक्ष्मी नारायण कन्नौजे(58)वर्ष सपरिवार किराये के मकान में रहकर पी. डब्लू. डी. विभाग में ड्राईवरी करता है.जो कि मदिरापान का बहुत बड़ा शौकीन है.उसके इस शौक से पूरा परिवार त्रस्त रहता था एवं आये दिन घर मे झगड़ा झंझट होता रहता था.जिससे तंग आकर कल ही उसका पुत्र रूष्ट होकर अपने गृहग्राम पामगढ़ चला गया था.
जिसके जाने के बाद लक्ष्मी नारायण सुबह से शराब पीकर अपनी पत्नी कांति बाई से विवाद कर रहा था.अंततः विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्नी के बाल पकड़कर सिर को फर्श पर इतनी बार पटक दिया कि कांति बाई की जान चली गई एवं पूरा फर्श रक्तरंजित हो गया.जिसके बाद हत्यारा लक्ष्मी नारायण मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले सदल घटना स्थल पर पहुंचकर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाए एवं अग्रिम कार्यवाही,हत्यारे की धरपकड़ हेतु सक्रिय हो गये है.
