रायगढ़—- जिंदगी भी तरह तरह के अजीब खेल खेलती है. जिसका ताजातरीन मामला आज देखने को मिला.सात जन्मों तक के सम्बंध किस जन्म में खत्म हो जाये इसे कौन जानता है परन्तु इंसान के बुरे करम उसे कहीं का नही छोड़ते.
हुआ यूं कि नाती,पोते खिलाने वाले एक साठ साल के बुजुर्ग ने अपनी बुढ़िया पत्नी को टाईल्स युक्त फर्श में सर पटक पटक कर मार डाला कारण की दोनों को शराब सेवन की बुरी लत लगी हुई थी.पीने के दौरान विवाद हुआ और वृद्धा को अपने पति के हाथों जान धोनी पड़ गई. हत्या के आरोपी ने बतलाया की रात में उसके हाथों पत्नी की हत्या हो जाने पर वह घर से भागकर पूरा शहर रातभर घूमता रहा.अंत मे अत्यधिक मदिरापान के कारण ढिमरापुर में बेसुध हो गिर गया. होश आने पर वह सीधे कोतवाली थाने पहुंचकर कोतवाल एस. एन. सिंह को अपनी करनी को बतलाया तब चूंकि मामला चक्रधरनगर थाने में पूर्व से दर्ज था अतः कोतवाल सिंह ने आरोपी को चक्रधनगर थाना भेज दिया.तब चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने कागजी कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय भिजवा दिया.