डोंगरीपाली पुलिस ने पानी मोटर पम्प (टूल्लू पम्प) को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से टेक्समो कम्पनी का 01 HP का हरा रंग का टूल्लू पम्प कीमती 7,300/- रूपये की बरामदगी की गई है । जानकारी के अनुसार कल दिनांक 11.01.2021 को थाना डोंगरीपाली में अन्तर्गत ग्राम मौहापाली में रहने वाला मोहनसिंह पटेल (उम्र 30 वर्ष) थाना डोंगरीपाली में उसके घर से पानी मोटर पम्प को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था।जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 02/2021 धारा 457, 380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आज मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक द्वारा आरोपी *देवा पटेल पिता सम्मेलाल पटेल उम्र 30 वर्ष, साकिन फड़कीपाली थाना बरमकेला* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिससे चोरी गए पंप की बरामदगी हुई है । आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर सारंगढ़ न्यायालय भेजा गया है ।









