सारंगढ़। प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी एवम् अपनी मांगों के लिए प्रदेश सचिव संघ एवम् रोजगार सहायक संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।
इस कड़ी में सारंगढ़ जनपद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ की जायज मांगों के समर्थन में भाजपा नेताओ ने धरना स्थल पहुंच कर हड़ताली कर्मचारियों को खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया गया है। सचिव संघ के इस हड़ताल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने प्रदेश की भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है,तब से प्रदेश का हर तबका पीड़ित है। उन्होंने कहा कि सरकार गंगा जल हाथ में उठाकर 10 दिनों के भीतर सभी घोषणाएं पूरा करने की सौगंध खाये थे किन्तु यह सरकार गंगा जल जैसे पवित्र जल का भी अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं इस हड़ताल को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी ने कहा कि हम सचिव संघ की हड़ताल को पूरा समर्थन करते हैं। इसी तरह युवा भाजपा नेता हरि नाथ खूंटे ने भी संघ को संबोधत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी घोषणापत्र का वादा पूरा करे, शासन के प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन करने में सचिव एवम् रोजगार सहायक का अमूल्य योगदान होता है। उनके कलम बंद कर देने से विकास कार्य बाधित हो रहे है।प्रदेश सरकार यथाशीघ्र अपना वादा निभाये और सचिव संघ एवम् रोजगार सहायक संघ की मांगों को पूरा करे। इस अवसर पर भाजपा नेता परिमल चंद्रा ने भी संबोधित किया।








