खरसिया में चल रहा है नशीली दवाओं का जबरदस्त खेल
पकड़े जाने पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही
दवा विक्रेताओं की बैठक
✅ बगैर डॉक्टर पर्ची देखें नशीली दवा ना दे…… एसडीओपी खरसिया
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 18.02.2020 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल द्वारा खरसिया क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक अपने आफिस में ली गई । एस.डी.ओ.पी. खरसिया श्री पटेल को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर्स पर नशे के आदि लोग बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाएं खरीद लेते हैं । शिकायत संज्ञान में आने के बाद एसडीओपी खरसिया द्वारा अपने ऑफिस में क्षेत्र के दवा विक्रेताओं को बुलाकर बैठक लिया गया । उन्होंने दवा विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाएं बगैर डॉक्टर की पर्ची देखें न दे और थोक में इस प्रकार की दवा कहीं सप्लाई की जा रही है तो पुलिस को सूचना देंवे । नाबालिगों तक कदापि नशीली दवाएं न पहुंचे । उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अन्य दवा विक्रेता नियम विरुद्ध तरीके से दवा बेचता है तो इसकी भी जानकारी पुलिस को दें जिसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके ।