रायगढ़—लगातार यातायात पुलिस पर लग रहे आरोपो को खारिज करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) राजकुमार मिंज ने साहस बंटोरकर नाबालिगो के वाहन चालकों पर अपना शिकंजा तो जरूर कसा मगर महज कुछ मिनटों की कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ लिया.शहर में बढ़ रहे सड़क दुघर्टनाओ पर भी लगाम कसना एक शासकीय कार्य है कारण की नाबालिग या नोसिखिया दुपहिया वाहन चालक ही अधिकांशत: दुर्घटना के शिकार बन रहे है.
आज की चली जांच करवाई में 14 नाबालिगो पर यातायात अवहेलना का प्रकरण दर्ज कर सभी वाहन जप्त कर यातायात थाने लाया गया.जहां पालकों का हुजूम उमड़ पड़ा.लोग मिन्नतें करते अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते नजर आये परन्तु ट्रैफिक पुलिस टस से मस न हुई और न किसी का रशुख काम आया.
