

प्रदेश सरकार द्वारा 7 जिलो में फाइलेरिया एवं हाइड्रोशील से मुक्ति दिलाने हेतु 24 फरवरी से घर घर दवा वितरण की जायेगी. जिनको दवा न मिल पाए तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद जाकर दवा लें अथवा 104 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है.जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एस. एन. केसरी ने आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, मितानिनों,स्कूलों, पत्रकारों की वार्ता बुलाकर सरकार की इस योजना को सफल बनाने हेतु निवेदन किया,डाक्टर कुलवेदी ने इस पर प्रकाश डाला साथ ही संतोष सोन ने सबका आभार व्यक्त किया