रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ठाकुर पाली गांव के पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बालू से भरे डंपर से तीन सवारी तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई। घटना के बाद कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी अनुसार ठाकुरपाली पेट्रोल पंप के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर क्रमांक CG13 AE 6400 को बाइक सवार तीन लोगों ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर राईतराई निवासी परदेशी और बूंदराम सिदार की मौत हो गई। वहीं दहरूराम सिदार घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना कारित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया है। इस सम्बंध में बतलाया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक होने से मोड़ पर चालक कंट्रोल नही रख पाया था। दुपहिया वाहन विपरीत दिशा में चल रही थी। दुपहिया में 3 लोग सवार थे। तीनो में से किसी ने भी हेलमेट नही लगा रखा था। सड़क सुरक्षा माह की समझाइश का लोगो पर कोई असर पड़ता नजर नही आया। बरहाल घटना का कारण जो भी हो किंतु गलती हर बार की तरह बड़े वाहन चालक की ही मानी जायेगी।