रायगढ़—–अप्रेल माह से 2,3 माह तक जिले भर में टाइट पुलिसिंग दिखने की संभावना है। सूत्रों की माने तो एक बार पुनः पुलिस कुछ समय के लिए सख्त होकर। गुंडे,मवालियों से परिचय,जुआ,सट्टा, अवैध शराब,कबाड़,कोयले,गांजा,धान,लकड़ी,नशीली दवाओं आदि के सौदागरों पर लगाम कस सकती है।बाइकर्स गैंग,प्रेशर हॉर्न,साइलेंसर निकले दो पहिया वाहनों,नाबालिगों के वाहन चालन,बगैर हेलमेट,बगैर मास्क,तीन सवारी आदि पर फोकस कर चालानी कार्यवाही के साथ शराब पीकर वाहन चालन,सार्वजनिक स्थलों पर जाम से जाम चीयर्स करना मुसीबत के कारण बन सकते है। थाना प्रभारियों,आरक्षको के प्रभार बदलकर इधर से उधर होने के पूरे आसार है।
अप्रेल माह से पुलिस की कड़ाई देखने,सुनने को मिल सकती है। कोविड19 के पालन के लिए चौक चौराहों पर जवानों की तैनाती की जा सकती है। रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए जा सकते है। पुलिस कप्तान जिले के सभी थानों,चौकियों का औचक निरीक्षण कर सकते है।