सारंगढ जनपद पंचायत कार्यालय में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ विजय कुजूर पिता फिलमोन कुजूर उम्र 49 निवासी सहसपुर वार्ड नं.06 सारंगढ द्वारा विकास पाल निवासी सिमगा जिला बलौदाबाजार द्वारा कंट्रक्शन बिजनेश में रूपये लगाने को कहकर इनसे 10,00,000/- रूपये लेकर बतौर सिक्योरिटी दो हाईवा वाहन को बिक्रीनामा लिखकर देने की बात कहकर रूपये और वाहन लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत किया गया है , जिस पर आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 15.10.2019 को मेरे दोस्त नरेन्द्र कुमार जांगडे के घर मे *विकास पाल* नामक व्यक्ति निवासी विश्रामपुर से हुई मुलाकात हुई थी जिसने अपना कंट्रक्शन व्यसाय बताते हुए इस कार्य मे 25,00,000/- रूपये की जरूरत पड़ रही है बोला । विकास पाल ने बताया कि नरेन्द्र कुमार जांगडे इस धंधे मे 14,00,000/-रूपया लगाकर लाभ कमा रहे है । उसके बहकावे मे लेकर नगदी एवं चेक के द्वारा 10,00,000/- रूपये दिया तथा विकास पाल सिक्योरिटी तौर पर दो हाईवा वाहन को बिक्रीनामा लिखकर दिया है पर वाहन नही मिला है ना धंधे मे कोई लाभ दिया । विकास पाल द्वारा बेईमानी से धोखा देकर मुझसे 10,00,000/- रूपये और नरेन्द्र कुमार जांगडे से भी 13,75,000/- रूपये धोखाधड़ी कर ले लिया । आवेदन पर से आरोपी *विकास पिता श्री चन्द्रशेखर पाल निवासी विश्रामपुर तहसील व थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार छ0ग0* के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 75/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।