कोतरारोड़
थाने में दिनांक 22.02.2020 को 15 वर्षीय बालिका के लापता होने की रिपोर्ट उसकी नानी द्वारा दर्ज कराई गई है । बालिका की नानी ने बताया कि दिनांक 12.02.2020 को बालिका अपनी मां के घर गई थी। दिनांक 21.02.2020 के शाम 7.00 बजे बालिका की मां फोन कर बतायी कि लडकी दिनांक 19.02.2020 के सुबह 9.00 बजे घर जाने के लिये निकली है । बालिका के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की जा रही थी कि दिनांक 22.02.2020 को बोईरदादर में रहने वाले युवक ने फोन कर लड़की की मां को बोला कि लड़की मेरे पास है और फोन काट दिया । बालिका के परिजन बोईरदादर जाकर देखे दोनों नहीं मिले । लड़का मूलत: डभरा का रहने वाला है इन्हें शंका है कि बालिका को युवक बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है । रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में संदेही के विरूद्ध अप.क्र. 26/2020 धारा 363 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।