रायगढ़—- संवाददाता व वरीष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को एक्सटॉर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में दो अन्य लोगों मे से एक की गिरफ्तारी की अपुष्ट जानकारी मिल रही है।
एफआईआर के अनुसार, सर्वेश द्धिवेदी जो कि माना स्थित एबोव एण्ड बियोन रेस्ट्रोरेंट के संचालक हैं, उन्होंने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके रेस्टोरेंट की पहली वर्षगांठ में बीते 6 फरवरी को नेशन अपडेट के साजिद, शहबाज एवं न्युज टुडे के पत्रकार सुनील नामदेव द्वारा देर रात तक रेस्टोंरेंट चलाने एवं लोगों को अवैध रूप से शराब सेवन कराने की बात पर सुनील नामदेव न्युज टुडे से एवं अन्य पत्रकार साजिद व शहबाज (दोनो नेशन अपडेट) ने धमकी देकर अवैध तरीके से 30 हजार रूपये ले लिये।
आरोपियों ने स्टाफ एवं ग्राहको के साथ वे लोग अपशब्द अश्लील गाली गलौच की। पुलिस ने 294, 384, 34 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने सभी लोगो की गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं माना पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार नामदेव के खिलाफ भादवि की धारा 186,189,353,294,506 तथा एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)द,ध का मामला भी दर्ज किया है।