रायगढ़—–शहर में आयोजित उद्यम समागम प्रोग्राम में पधारने वाले मंत्रियों का कार्यक्रम अचानक से रद्द हो गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। नही आने का कारण अपरिहार्य बतला दिया गया। जशपुर जिला से आमंत्रित अतिथियों को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ गया। कलेक्टर की होने वाली साप्ताहिक टी एल मीटिंग पर प्रभाव पड़ा।
कोरोना के बढ़ते मामले,प्रदूषण,अवैध शराब,शराब फैक्ट्री,बगैर परमिट बिकने वाली शराबों, नजूल जमीनों की नीलामी,डिग्री कालेज कांड आदि पर मीडिया के सवालों से बचने का कारगर उपाय एकमात्र यही था कि दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया जाये। पिछले साल अचानक से कवासी लकमा का रातो रात रायगढ़ आना और अलसुबह चले जाना। जितने मुंह उतनी बातों का संदेश बन गया। बड़े बड़े सुटकेशो की चर्चा लोगो की जुबान पर आ गई थी। मंत्री का एक व्यक्ति विशेष से नजदीकियां,बंद कमरे में गुफ्तगू कौतूहल का विषय बन गया था।