रायगढ़—–हुड़दंग भरे त्यौहार होली को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के रँगबाजो,छुटभैये,सड़क,गली के आवारा,असमाजिक तत्वों की हाजरी लगवाने एवं सख्त हिदायत देने के आदेश दिए गए है। ताकि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। इस कड़ी में कोतवाली थाना प्रभारी “मनीष नागर” ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गुंडे मवालियों की हाजरी लगाकर कोई उपद्रव न करने की कड़ी चेतावनी दी गई साथ ही कोविड 19 के नियमो का उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मोटर साइकिल में 02,चार पहिया वाहन में ड्राइवर समेत 04 लोगो की सवारी करने पर विशेष नजर रखने की भी बात कही, किसी भी स्थान पर 04 लोगो से ज्यादा इकट्ठे होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का रुख स्पष्ट किया।