महामारी के दौरान सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, आयुष शिक्षा समिति ने किया ब्लॉकों से चयनित महिलाओं और समाजसेवियों का सम्मान I
आयुष शिक्षा समिति ने होटल साईं श्रद्धा में महामारी के दौरान सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान विषय पर कार्यशाला आयोजित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक, कार्यक्रम अध्यक्ष जेएसपीएल रायगढ़ के सीएसआर से चंदा तिवारी, लायंस रायगढ़ Midtown के अध्यक्ष ऋषि वर्मा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल, दीपक पांडे शंकरलाल अग्रवाल, साइबर सेल प्रभारी टीआई कौशल्या मैम, गोपाल अग्रवाल, गोपाल जय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे .
मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा नायक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की बात कही .जेएसपीएल से चंदा तिवारी ने सीएसआर के जन कल्याणकारी कार्य को महिलाओं को बताया .ऋषि वर्मा ने कहां महिलाओं को निडर होना होगा ताकि हर परेशानी का सामना वह खुलकर कर सके
वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं जगजननी है आज की महिला हर क्षेत्र में अपना मुकाम बना रही है. साइबर सेल प्रभारी टीआई कौशल्या साहू ने महिलाओं को सचेत रहने समय पर अपराध को सामने लाने की बात कही .वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक पांडे ने भी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया I आयुष शिक्षा समिति द्वारा चंचला चौधरी, तुलसी चौहान ,गोपाल जय सिंह, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी जी, नीलेंद्री विशाल,सविता रथ,निर्मला पटेल, पुष्पा सिदार, रुकमणी साहू ,गुरविंदर भाई,बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल आदि को सामाजिक कार्य के लिए सम्मान दिया गया I कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर अर्चना लाल ने किया स्वागत उद्बोधन श्रीमती सरोजिनी लाल ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कांत, गंगा निषाद ,पंकज राणा का प्रयास सराहनीय रहा।आयुष शिक्षा समिति का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.